SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 53
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तीन मिथ्यात्व - सम्यक् आचार अनादि भ्रमते जीवा, संसार सरन रंजितं । मिथ्यात त्रय संपूर्ण, संमिक्तं सुद्ध लोपनं ॥ १८ ॥ त्रय मिथ्यात्व महा दुखदाई, जन्म-मरण के प्याले । व्यक्त नहीं होने देते ये, दर्शन - गुण मतवाले || इन तीनों मिथ्यात्व मोह की, डाल गले में फांसी । बनता रहता है अनादि से, यह नर भव भव वासी ॥ मिथ्यात्व शुद्ध सम्यग्दर्शन का लोप करने वाला होता है। यह मिथ्यात्व तीन प्रकार का होता । इसी मिध्यात्व या मिथ्याज्ञान के वशीभूत होकर यह प्राणी इस सार रहित संसार में अनादिकाल से भ्रमण कर रहा है और करता रहेगा । मिथ्या देवं गुरं धर्म, अनृत अचेत रागं च मिथ्या माया विमोहितं । संसारे भ्रमनं सदा ॥ १९॥ [ १५ मिथ्या देवों को यह मानव अपने देव बनाता । नित्य अदेवों के ढिंग जाकर, उनको शीश झुकाता ॥ मिथ्या माया में फंसकर यह, बनता अनृत पुजारी । और इसी से भव भव फिर यह बनता दुर्गतिधारी ॥ संसार में आवागमन क्यों होता रहता है ? मिध्यात्व और मायाचार से लिपटे हुए तथा असत्य और अचेत देव, गुरु और धर्म, इन तीनों की उपासना करने से ! मिथ्यादेव, मिध्याधर्म और मिथ्या गुरु, बस ये तीनों ही संसार-भ्रमण के प्रमुख कारण होते हैं ।
SR No.010538
Book TitleSamyak Achar Samyak Vichar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGulabchandra Maharaj, Amrutlal
PublisherBhagwandas Jain
Publication Year
Total Pages353
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy