SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 72
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री सेठिया जैन ग्रन्थमाला na wwwson woww www.wwww.maww nana com nomoww ww (७)कुरूप-निन्दित रीति से मोह उत्पन्न कर ठगने की प्रवृत्ति। (८) जिह्मता- कुटिलता पूर्वक ठगने की प्रवृत्ति। (8) किल्विष - किल्विपी सरीखी प्रवृत्ति करना। (१०) आदरणा (आचरणा)-मायाचार से किसी वस्तु का आदर करनाअथवा ठगाई के लिये अनेक प्रकार की क्रियाएं करना। (११) गृहनता- अपने स्वरूप को छिपाना। (१२) वञ्चनता-दूसरे को ठगना। (१३) प्रतिकुंचनता-सरल भाव से कहे हुए वाक्य का खंडन करना या विपरीत अर्थ लगाना। (१४) सातियोग- उत्तम पदार्थ के साथ हीन (तुच्छ) पदार्थ मिला देना। (समवायाग ५२ में मे) ८३७- लोभ के चौदह नाम लोभ कषाय के समानार्थक चौदह नाम हैं(१) लोभ- सचित्त या अचित्त पदार्थों को प्राप्त करने की लालसा रखना। (२) इच्छा- किसी वस्तु को प्राप्त करने की अभिलापा। (३) मूर्छा- प्राप्त की हुई वस्तुओं की रक्षा करने की निरन्तर अभिलाषा। (४) कांता-अप्राप्त वस्तु की इच्छा। (५) गृद्धि-प्राप्त वस्तुओं पर आसक्तिभाव । (६) तृष्णा- प्राप्त अर्थ का व्यय न हो ऐसी इच्छा। (७) भिध्या-विषयों का ध्यान। (८) अभिध्या- चित्त की चंचलता। (8)कामाशा-इष्ट रूप और शब्द की प्राप्ति की इच्छा करना। (१०) भोगाशा- इष्ट गन्ध आदि की प्राप्ति की इच्छा करना।
SR No.010512
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1942
Total Pages529
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy