SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 382
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ' ३४२ भी सेठिया जैन ग्रन्थमाला www A मियों के वचनों का मैं उल्लंघन नहीं कर सकता । मैं तो आप सरीखे बड़े श्रावकों की श्राज्ञा का पालन करने वाला हूँ । बुद्धदास का नम्रता भरा उत्तर सुन कर जिनदास का हृदय प्रेम से भर गया। शुभ मुहूर्त में उसने सुभद्रा का विवाह उसके साथ कर दिया । कुछ समय तक बुद्धदास वहीं पर रहा। बाद में उनकी आज्ञा लेकर वह अपने घर चम्पापुरी में लौट आया । वहॉ थाने पर सुभद्रा को मालूम हुआ कि स्वयं बुद्धदास और उसका सारा कुटुम्ब बौद्धधर्मी है। बुद्धदास ने मेरे पिता को धोखा दिया है । सुभद्रा विचारने लगी कि अब क्या हो सकता है। जो कुछ हुआ सो हुआ । मैं अपना धर्म कभी नहीं छोड़ेंगी । धर्म अन्तरात्मा की वस्तु है । वह मुझे प्रारणों से भी प्यारा है । प्राणान्त कष्ट आने पर भी मैं धर्म पर दृढ़ रहूँगी । ऐसा निश्चय कर सुभद्रा पूर्व की भाँति अपना नित्यनियम आदि धार्मिक क्रियाएं करती रही । · उसके इन कार्यों को देख कर उसकी सासु बहुत क्रोधित हुई । ए उससे कहने लगी- मेरे घर में रह कर तेरा यह ढोंग नहीं चल सकता । तू इन सब को छोड़ दे, अन्यथा तुझे कड़ा दण्ड भोगना पड़ेगा । जब उसकी सासू ने देखा कि इन बातों का उस पर कुछ भी असर न पड़ा तब उसने उस पर किसी प्रकार का लाञ्छन लगा कर उसे अपने मार्ग पर लाने का निश्चय किया । एक दिन एक जिनकल्पी सुनिराज उधर आ निकले। भिक्षा के लिए उन्होंने शुभद्रा के घर में प्रवेश किया । भक्तिपूर्वक वन्दना कर सुभद्रा ने उन्हें आधार बहराया । 'फूस के गिर जाने से मुनिराज की यांख में से पानी गिर रहा है' यह देख कर सुभद्रा ने बढ़ी सावधानी से अपनी जीभ द्वारा फूस बाहर निकाल दिया । ऐमा करते समय सुभद्रा के ललाट पर लगी हुई कुंकुंम की बिन्दी मुनिराज से ललाट पर लग गई । उसकी सामू ने अपनी इच्छापूर्ति के
SR No.010512
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1942
Total Pages529
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy