SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 79
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री जैन सिद्धान्त बोज मंग्रह ज्ञान या मतिज्ञान कहलाता है । (पनवरणा पद २६ ) (ठाणांग २ उद्देशा १ सूत्र ७१) श्रुतज्ञानः - शास्त्रों को सुनने और पढ़ने से इन्द्रिय और मन के द्वारा जो ज्ञान हो वह श्रुतज्ञान है । १३ ( भगवती शतक ८ उद्देशा २ ) अथवा 1 मतिज्ञान के बाद में होने वाले एवं शब्द तथा अर्थ का विचार करने वाले ज्ञान को श्रुतज्ञान कहते हैं । जैसे "घट" शब्द सुनने पर उसके बनाने वाले का उसके रङ्ग और आकार आदि का विचार करना । ( ठाणांग २ उद्देशा १ सूत्र ७१ ) ( कर्म ग्रन्थ प्रथम भाग ) ( नन्दी सूत्र ) १६- श्रुतज्ञान के दो भेद:(१) अङ्गप्रविष्ट श्रुतज्ञान । ( २ ) अंग बाह्य श्रुतज्ञान । अंगप्रविष्ट श्रुतज्ञान -- जिन आगमों में गणधरों ने तीर्थंकर भग वान् के उपदेश को ग्रथित किया है । उन आगमों को प्रविष्ट श्रुतज्ञान कहते हैं। आचाराङ्ग आदि बारह अङ्गों का ज्ञान अङ्ग प्रविष्ट श्रुतज्ञान है । अङ्गवाद्य श्रुतज्ञान:-- द्वादशांगी के बाहर का शास्त्रज्ञान अङ्ग बाह्य श्रुतज्ञान कहलाता है । जैसे दशवैकालिक, उत्तराध्ययन आदि । -- ( नन्दी सूत्र ४४ ) ( ठाणांग २ उद्देशा १ सूत्र ७१ )
SR No.010508
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1940
Total Pages522
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy