SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 391
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३२६ श्री जैन सिद्धान्त बोल संग्रह काम भोग आदि का स्मरण न करना लिखा है । क्योंकि पूर्व रति एवं क्रीड़ा का स्मरण करने से कामाग्नि दीप्त होती है, जो कि ब्रह्मचर्य के लिए घातक है। ३२१-परिग्रह विरमण रूप पांचवें महाव्रत की पाँच भावनाएं: पाँचों इन्द्रियों के विषय शब्द, रूप, गन्ध, रस और स्पर्श के इन्द्रिय गोचर होने पर मनोज्ञ पर मूर्छा-गृद्धि भाव न लावे एवं अमनोज्ञ पर द्वेष न करे । यों तो विषयों के गोचर होने पर इन्द्रियां उन्हें भोगती ही हैं । परन्तु माधु को मनोज्ञ एवं अमनोज्ञ विषयों पर राग द्वप न करना चाहिए । पांचवं व्रत में मूच्छो रूप भाव परिग्रह का त्याग किया जाता है । इस लिए मूळ, ममत्व करने से व्रत खण्डित हो जाता है। ( बोल नम्बर ३१५ से ३२१ तक के लिए प्रमाण) (हरिभद्रीय आवश्यक प्रतिक्रमणाध्ययन पृष्ठ ६५८) (प्रवचन सारोद्धार गाथा ६३६ से ६४० पृष्ठ ११७) (समवायांग २५वां समवाय) (अाचारांग सूत्र श्रुतस्कन्ध २ चूला ३) (धर्म संग्रह अधिकार ३ पृष्ठ १२५) ३२२-वेदिका प्रतिलेखना के पांच भेदः छः प्रमाद प्रतिलेखना में छठी वेदिका प्रतिलेखना है । वह पांच प्रकार की है:(१) ऊर्ध्व वेदिका (२) अधोवेदिका । (३) तिर्यग्वेदिका (४) द्विधा वेदिका । (५) एकतो वेदिका।
SR No.010508
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1940
Total Pages522
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy