SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 242
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १७६ श्री सठिया जैन ग्रन्थमाला' (७) वाक्य शुद्धिः वचन शुद्धि की आवश्यकता, वाणी क्या चीज है ? वाणी के अतिव्यय से हानि, भाषा के व्यवहारिक प्रकार, उनमें से कौन कौन सी भाषाएं वर्ण्य हैं और किस लिये ? कैसी सत्य वाणी बोलनी चाहिए ? किसी का दिल न दुःखे और व्यवहार भी चलता रहे तथा संयमी जीवन में बाधक न हो ऐमी विवेक पूर्ण वाणी का उपयोग। (८) आचरण प्रणिधिः सद् गुणों की सच्ची लगन किसे लगती है ? सदाचार मार्ग की कठिनता, साधक भिन्न २ कठिनताओं को किस प्रकार पार करे ? क्रोधादि आत्मरिपुत्रों को किस प्रकार जीता जाय ? मानसिक, वाचिक, तथा कायिक ब्रह्मचर्य की रक्षा । अभिमान कैसे दूर किया जाय ? ज्ञान का मदुपयोग । माधु को आदरणीय एवं त्याज्य क्रियाएं, माधु जीवन की समस्याएं और उनका निराकरण ।' P. (8) विनय समाधिः- । ' प्रथम उद्देशक-विनय की व्यापक व्याख्या, गुरुकुल में गुरुदेव के प्रति श्रमण साधक सदा भक्ति भाव रखे । अविनीत साधक अपना पतन स्वयमेव किस तरह करता है ? गुरु को वय अथवा ज्ञान में छोटा जान कर उनी अविनय करने का भंयकर परिणाम । ज्ञानी साधक के लिये भी गुरुभक्ति की आवश्यकता, गुरुभक्त शिष्य का विकास विनीत साधक के विशिष्ट लक्षण ।
SR No.010508
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1940
Total Pages522
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy