SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 296
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दशवां अध्याय | जंबूस्वामी विद्युच्चर वार्तालाप | ( श्लोक १५९ का सारांश | ) मोहरूपी महायोद्धाको जीतनेवाले मल्लिनाथकी तथा सुत्रतों को बटानेवाले मुनिसुव्रत तीर्थकर की स्तुति करता हूँ । विद्युवरका समझाना व कथा कहना । अब विद्युचर मामा के रूपमें श्री जंबूकुमार स्वामीको कोमल बचनों से समझाता हुआ कहने लगा- हे कुमार ! तुम बड़े भाग्यवान ! हो, ऐश्वर्यवान हो, कामदेवक समान तुम्हारा रूप है । वज्रधारी इन्द्र के समान बलवान हो, चंद्रमाकी किरण समान यशस्वी व शांत हो, मेरु पर्वत के समान धीरवीर हो, समुद्र के समान गंभीर हो, सूर्यके समान तेजस्वी हो, कमलपत्र के समान नम्र स्वभावधारी हो, शरणा की रक्षा करनेको बलवान हो । जो जगत में दुर्लभ भोग सामग्री है सो पूर्व बांधे हुए पुण्यके उदयसे तुमने प्राप्त की है । किनही को दुर्लभ वस्तु मिल आती है, परन्तु वे भोग नहीं कर सक्ते हैं, जैसे भोजन सामने होनेपर भी रोगी खा नहीं सक्ता । किसीको भोजनक्की शक्ति तो है, परन्तु भोगादि सामग्री नहीं मिलती है। जिसके पास मनोज्ञ भोग सामग्री भी हो व भोगने की शक्ति भी हो, फिर भी वह भोग न करे तो उसको यही कहा जायगा कि वह देवसे } १६६
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy