SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 19
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (५०.) श्री जैन नाटकीय रामायण। - हैं बोझ खींचते..अरु पिटते, भूखे प्यासे दुखिया भैंसे ।। ३ जो बंधे. कसाई के घर में, भय खाते खैर मनाते हैं। किन्तु कटते हैं बेचारे, उसके हाथों भुट्टे जैसे ॥ ४ जंगल में भी जो रहते हैं, वो एक एक से डरते हैं । आखेट खेलने जो जोते, निर्देई होकर मोरे ऐसे ॥ ५ ॥ कोई कहे देव सुख पाते हैं, वो भी ईी से जलते हैं । जब मायू थोड़ी रहजाती, रोते विधवा नारी जैसे ॥६॥ मनुजों में भी ये ऊँच नीच, का भाव सदा दुख देता है । इक राजा बनकर बैठा है, एक मांग रहा धेले पैसे ॥ ७ ॥ । पर्दा गिरता है । दृश्य समाप्त अंक द्वितिय--'दृश्य सातवां कुम्भकरण-( भागा भाकर) कहां गया, कहां गया वह दुष्ट खर दूषन ? विभीषण-( दूसरी ओर से आकर ) वह निकल गया। हमारी बहन चन्द्रनखा को हर कर ले गया। · कुंभकरण-मैं उसे इसका फल दूंगा । अभी उसके नगर पर धावा बोल कर उसे हराऊंगा और बहन को वापिस लाऊंगा। विभीषण-जाने दीजिये माई साहब । वह बहुत बलवान
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy