SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 165
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ३४२ ) श्री जैन नाटकीय रामायण । लवण-अंकुश ! तुम जाओ । जाकर वनजंघजी से ! कहो कि सारी सेना तय्यार होजाय । हम लोग अयोध्या पर चढ़ाई करेंगे। अंकुश-जो प्राज्ञा । ( चला जाता है।) लवण --नारदजी ! आप कृपा करके मेरी माता के पास -चलिये। नारद---जरूर, कहां हैं तुम्हारी माताजी ? लवण-चलिये इसी सामने वाले राज महल में हैं। नारद---अच्छा तुम चलो मैं सामायिक से निवटकर अभी श्राता हूं तुम्हारी माता से मैं अवश्य भेंट करूंगा। लवण-जैसी इच्छा । ( दोनों चले जाते हैं । ) ( पदी खुलता है। सीता बैठी हुई है।) .. गाना प्राणों के नाथ ने मुझे, आहे युही भुला दिया । रंजमें अपने रात दिन, मुझको यु ही घुला दिया । भूलथी मुझसे क्या हुई, मैंने तो कष्ट थे सहे । रायणने हर के हायरे, दुखिया मुझे बना दिया ॥ लवण- आकर ) माताजो ! आप क्यों रो रही हैं ? मैं - आपको एक हर्ष समाचार सुनाने आया हूं।'
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy