SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 108
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २१८ ) श्री जैन नाटकीय रामायण XIUDU मारे मारे फिरल हैं, जैसे नट विन पांय || राम - माता ! आप सीता को समझाओ कि वो घर रह जावें । कौशल्या - पुत्री ! अपने पतीका वचन मानकर मेरे चित्त को शांति देती हुई घर पर रहः । सांता - यह नहीं हो सकता कि पत्ती के बिना मैं घर रहूं । गाना चाहे लाख मुझे कोई कहे, संग पती के जाऊंगी । दुख सहते भी पती संग में, कभी नहीं घबराऊंगी ॥ चा० बनकी महिमा देख देखकर, सुन सुन पक्षीगण के बोल पूछ पूछकर बात अनेकों, मनमें हर्ष मनाऊंगी ॥ चा० सेवा करूं पती की बनमें, पाऊँ सेवा फल अनमोल | बांध पती को प्रेम पाशमें, मन चाहा सुख पाऊँगी ॥ चा० कौशल्या - पुत्र ! सीता पती प्रेम में पागल हो रही है । वह तुम्हारे बिना नहीं रह सकेगी । क्यों कि नारीके हृदय की व्यथा नारी ही जान सकती हैं । तुम इसे बनमें अपने साथ ले जाओ बड़ी चतुराई से रखना | लक्ष्मण ( आकर ) ( स्वगत ) केकई ने अधर्म पूर्वक
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy