SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 101
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तृतीय भाग। (२०१ ) पिता चन्द्रगतीजी खड़े हैं । प्रेम के लिये बहुत समय है। सीता-भाई मुझे तुम्हें देखकर श्राज अनोखी सम्पदा मिली है। ( चन्द्रगती से) पिताजी आपने मेरे ऊपर बड़ा उपकार किया जो मेरे भाई को मुझसे मिलाया ! चन्द्रगती-उपकार नहीं, मैं अपने दुर्भाग्य समझता हूं जो अब तक तुम सरीखी पिता कहने वाली पुत्री के दर्शन न कर सका । तुम्हारी और रामचन्द्र की जोड़ी देखकर मुझे भत्यन्त हर्ष है। (राजा जनक गाता है। विदेहा भी आती है । इशरथ भी आते हैं। और भी लग लोग आ. जाते हैं विदेहा दौड़कर भामण्डल के चिपट जाती है। पुत्र ! पुत्र कहते नहीं थकती । सब आपस में मिलेते हैं । जनक की आंखों से भी पानी बह रहा है। दशरथ आदि सर हर्ष मना रहे हैं।) ड्राप गिरता है द्वितिय अंक समाप्त अंक तृतिय-दृश्य प्रथम (जंगल का दृष्य है। एक शिलापर एक मुनि बैठे हैं । राजा दशरथ उनके पास जाते हैं। प्रणाम करके स्तुति करते हैं)
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy