SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 572
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन-गौरव-स्मृतियां पपरा * श्री रावतमलजी कोचर वकील, बीकानेर ... ..:..:.:. आप बीकानेर नगर के राजनैतिक लोक प्रिय नेता है। नगर कांग्रेस कमेटी के सभापति है तथा नगर के एक सफल वकील है। .. *श्री सेठ प्रसन्नचन्दजी कोचर, बीकानेर श्राप श्रीसेटमैरोंदानजीकोचर के सुपुत्र हैं । बीकानेर के प्रमुख ध्यापारियों में आपका एक महत्वपूर्ण स्थान है । कतिपय वर्षों से आप - :: -: . ense . 8. .. RE . Em.. । . .. ... सेठ प्रसन्नचन्दजी कोचर बीकानेर, स्व० सेठ भैरोदानजी कोचर बीकानेर सुप्रसिद्ध मद्रास व बंगलोर मील्स के बीकानेर डिवीजन के होलसेलर हैं । स्थापत्यकला में भी पृण अभिरुचि है . "जैन कालेज बीकानेर" के भवन निर्माण का कार्य आप ही की देख रेख में हो रहा है । तन, मन, धन देकर जिस संलग्नता, निपुणता और परिश्रम के. साथ इस कार्य का सञ्चाचलन कर रहे हैं. वह केवल प्रशंसनीय ही नहीं अपितु अनुकरणीय भी है । इस कॉलेज को आपने एक मुश्त १००००) दस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है । नारी उद्योग शाला 'बाल उद्योग मन्दिर" जैसा . संस्थाओं की ओर भी । विशेष अभिरुचि है। - आप ५५ वर्षीय हैं और व्यापारिक कार्यों की अपेक्षा परमार्थ के कार्यों में ही अपना अधिकांश समय व्यतीत हैं।
SR No.010499
Book TitleJain Gaurav Smrutiya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManmal Jain, Basantilal Nalvaya
PublisherJain Sahitya Prakashan Mandir
Publication Year1951
Total Pages775
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size44 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy