SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 547
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ بوده و با کمبود با مامطیر و به همه م مه جيمي مو ملموبايل للممد جلاب باید جمله د بد برای ما مهم کس داده ............. प्रत्य के माननीय सहायक लि०, के मैनेजर और राजा शुगर कं० लि." एवं डालमियां दादरी सिमेन्ट लि. के डायरेक्टर है। अर्थशास्त्र में आपकी विशेष मचि है और इसमें बड़े निपुण है। व्यवसायिक जगत में आपकी बड़ी ख्याति है.। डालमिया जैनव्यवसाय में आप महत्वपूर्ण भाग लेते हैं। और विशेषतः कार्य की. देख आप ही करते. है। वर्तमान में' टाइम्स ऑफ इन्डिया, नेशनल एयरवेज आदि के सञ्चालन में आपका विशेष हाथ हैं। शिक्षाप्रसार तथा सामाजिक कार्यों में आपकी विशेष अभिमचि है। इस समय जैनसभा नई दिल्ली के प्रेसीडेन्ट है । जैनसमाज के सफल नामाक्षिप्त व्यक्तियों में आपकी गणना है। *श्री सेठ रतनचन्दजी बाँठिया-पनवेल-(बम्बई) १. श्री सेठ रतनचन्दजी बांठिया पनवेल ( बम्बई ) के एक धर्मनिष्ट, उदार तथा कुशल व्यापारी है। आपके श्री हरकचंदजी, कान्तिलालजी, मोती. लालजी, शशिकान्तजी, तथा वीरेन्द्रकुमारजी नामक पाँच पुत्र है, .. जिनका जन्म क्रमशः सं० १९८४, १९८७११६६०, १६६७, तथा २००५ में हुआ । ज्येष्ठ पुत्र श्री हरकचन्द जी के जवाहरलालजी नामक एक . . . R श्री सेट रतनचन्दजी बांठिया बैंक लिमिटेड' के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. बैंक की शाखायें अहमद नगर, पूना, कल्याण आदि स्थानों पर भी है । श्रीधृत पापेश्वर सेल्स कारपोरेसन" नामक आयुर्वेदीय मायनशाला के श्राप मचालक या बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं। प पैक शिक्षा बोर्ड पाधड़ी के आप ही मरतक है चिंचवड़ में रतनचन्दजी मांदिया बांठिया विद्यामंदिर को आपने व्यशिगत रप से १०००) का दान मा
SR No.010499
Book TitleJain Gaurav Smrutiya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManmal Jain, Basantilal Nalvaya
PublisherJain Sahitya Prakashan Mandir
Publication Year1951
Total Pages775
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size44 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy