SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 70
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ६० ) (२०) मनः स्थलचर किसे कहते हैं ? उत्तर: जो तिर्यंच पंचेंद्रिय जमीन पर चले व प्रायः जमीन पर ही रहें उनको स्थलचर कहते हैं. (२१) प्रश्नः स्थलचर तिर्यंच पंचेंद्रिय कितने प्रकार के हैं ? उत्तरः चार प्रकार के हैं. १. एक खुरा २ दो खुरा ३ गंडीया और ४ सयपया. . (२२) प्रश्न: एक खरा किसे कहते हैं ? उत्तरः जिनके पांव में एक ही खुर होता है उनको जैसे घोड़ा खर आदि. (२३) प्रश्न: दो खुरा किसे कहते हैं ? उत्तरः जिनके पैर में दो खुर होते हैं उनको जैसे गाय, भैंस, बकरे आदि. (२४) प्रश्न: गंडीपया किसे कहते हैं ? उत्तरः जिसके पैर की तली सुनार की एरण के मा: फिक चपटी होती हैं उनकों जैसे हाथी, गंडा, ऊंट, आदि. (२५) प्रश्न: सपना किसे कहते हैं ? उत्तरः नख वाले जीव जैसे सिंह, चित्ते, कुत्ते, बिल्ली आदि. (२६) प्रश्न: उरपर किसे कहते हैं ! उत्तरः पेट के जोर से चलने वाले जीव यानि सर्प की जात वाले को उरपर कहते हैं. (२७) प्रश्न: उपर के कितने भेद हैं ?.
SR No.010487
Book TitleShalopayogi Jain Prashnottara 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDharshi Gulabchand Sanghani
PublisherKamdar Zaverchand Jadhavji Ajmer
Publication Year1914
Total Pages77
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy