SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 59
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (४६) (४६) प्रश्नः अंतरीक्ष कैसे रहें होंगे ? ____उत्तरः पर्वत की दाढा पर होने से सागर से अंतरीत. (४७) प्रश्नः ऐसी दाढा एकंदर कितनी है ? उत्तरः आठ. (४८). प्रश्नः ये आठ दाढा किस किस पर्वत से निकली उत्तरः चार दाढी चलाहिमवंत पर्वत से व चार · दादा शिखरी पर्वत से निकली हैं.. (४६) प्रश्नः चुलहिमवंत व शिखरी पर्वत कहां हैं व कितने बड़े हैं ? उनमें से दाढायें कैसे निकली हैं और हरेक दाढा पर किस जगह अंतर् द्वीपा हैं ? · उत्तरः जर्बुद्वीप में भरत क्षेत्र की उत्तर में चुलहि मवंत पर्वत व इरवृत् क्षेत्र की दक्षिण में शिखरी पर्वत है दोनों पर्वत पूर्व पश्चिम लंबे व उत्तर दक्षिण चौडे हैं हरेक की उंचाइ सोजोजन की, गहराइ पचीस जोजन की चौडाई, १०५२ जोजनव १२ कला की व लम्बाई २४६३२ जोजन से कुछ ज्यादा है. दोनों पहाड़ एक सरीखे हैं. दोनों पूर्व पश्चिम तरफ लवण समुद्र तक आरहे हैं। 'वहां पूर्व तरफ से दो दाढा चुलहिमवंत से व दो दाढा शिखरीपहाड़ से निकली
SR No.010487
Book TitleShalopayogi Jain Prashnottara 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDharshi Gulabchand Sanghani
PublisherKamdar Zaverchand Jadhavji Ajmer
Publication Year1914
Total Pages77
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy