SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 333
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्राकृत-अपभ्रश का राजस्थानी भाषा पर प्रभाव ३०५ इसी प्रकार 'अ' 'उ' में भी परिवर्तित होता है । प्राकृत मे यह प्रवृत्ति पाई जाती है, अपभ्र श मे नही है। प्रहर >अ५० पहर>पुहर या पुहुर 'बेलि किसन रुकमणी' मे अपभ्र श रूप 'पहर' ही प्रयुक्त हुआ है वधै मास ताइ पहर वधन्ति (छन्द १३) ५मसान > अप० मसाण > मुसाण (उपदेशमाला बालावबोध) आधुनिक राजस्थानी मे अपभ्र श 'मसाण' और प्रा प रा का 'मुसाण' दोनो प्रचलित है। 'मुसाणा' बहुवचन प्रयोग प्राय मिलता है। परवर्ती और पूर्ववर्ती 'उ' के कारण भी 'अ' 'उ' में परिवर्तित हो जाता है गरुड> गुरुड ? (पचाख्यान) दर्द >दुर्दुर कभी-कभी 'अ' का रूपात र 'अ' हो जाता है। मारवाडी मे ऐसे स्थलो पर 'ऐ' होता है। अपभ्र श के आद्य 'अ' का लोप भी प्राय राजस्थानी मे होता है। यह प्रवृत्ति प्रा प रा से ही प्रारभ हो गई थी अपभ्र श अच्छ>अछइ> छ। मारवाडी दूढाडी मे 'अइ', ऐ मे परिवर्तित हुआ है, 'छै' का प्रयोग लिग और वचन का अनुसरण करता है कुणछी (स्त्री०), कुण छै या 'कुण छ।' (पुलि०) । मात्मनक > अप० अप्पणउ>पणउ। तण का प्रयोग 'वेलि' मे है कमलापति तणी कहेवा कीरति (छन्द-३) श्रुति के रूप मे 'अ' का आगम राजस्थानी की विशेष प्रवृत्ति कही जा सकती है। यह प्रवृत्ति भी प्रा प रा मे ही प्रारभ हो गई थी गर्भ > गरम जन्म >जनम 'वेलि' मे इस प्रकार की श्रुति के शतश उदाहरण हैं अन्तर्यामी> अतरजामी अदर्शन > अदरसणि आदि । अपभ्र श 'इ' के राजस्थानी मे निम्नलिखित परिवर्तन हुए है (क) 'इ' दुर्वल होकर 'अ' हो जाता है। (ख) ई ह्रस्व हो जाता है। नीणि> अ५० ति>िमणि परन्तु पृथ्वीराज ने 'त्रिणि' = तीन का प्रयोग किया है । ऐसा प्रतीत होता है कि यह अ५० के तिणि से ही अनुमत है । द्वित्त का सरलीकरण और 'इ' का पुन दीर्धीकरण
SR No.010482
Book TitleSanskrit Prakrit Jain Vyakaran aur Kosh ki Parampara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanmalmuni, Nathmalmuni, Others
PublisherKalugani Janma Shatabdi Samaroha Samiti Chapar
Publication Year1977
Total Pages599
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy