SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 221
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ न्यून-करण मिथ्यात्व २०१ प्रचार करना, यह सब कुप्रावनिक-मिथ्यात्व है । श्री उत्तराध्ययन २३ मे लिखा है कि"कुप्पवयणपासंडी, सव्वे उम्मग्ग पट्ठिया । सम्मग्गं तु जिणक्खायं, एस मग्गे हि उत्तमे" ॥६३॥ अर्थात-जिनेश्वर भगवतो द्वारा प्रकाशित मोक्षमार्ग ही उत्तम है । इसके सिवाय जितने भी वचन हैं, वे सब कुप्रावचन होकर उन्मार्ग पर ले जाने वाले हैं। जैनियो को जिन-प्रवचन पर पूर्णरूप से श्रद्धालु बनकर, कुप्रवचनरूप मिथ्यात्व से बचना चाहिए। १६ न्यून-करण मिथ्यात्व निग्रंथ-प्रवचन, सर्वज्ञ-सर्वदर्शी, परमवीतरागी जिनेश्वर भगवान् द्वारा उपदिष्ट है । अनन्त-ज्ञानियो के सिद्धात मे कम करना, प्रागम-पाठो मे से मात्रा, अनुस्वार,अक्षर, शब्द, वाक्य, गाथा, सूत्र आदि निकाल देना-कम कर देना, सिद्धात की प्ररूपणा मे, अपने प्रतिकूल पड़ने वाले अश को छोड देना, शरीरव्यापी आत्मा को अंगुष्ठ-प्रमाण मानना आदि इस भेद मे है। तात्पर्य यह कि जिनेश्वर भगवान् द्वारा प्ररूपित सिद्धात से कुछ भी कम मानना, इसी प्रकार प्ररूपणा तथा फरसना मे कमी करना, न्यूनकरण-मिथ्यात्व है। अपनी कमजोरी से कम पले, तो इसे अपना दोष मानना, लेक्नि वस्तु स्वरूप की मान्यता तथा प्ररूपणा मे कमी नही
SR No.010468
Book TitleSamyaktva Vimarsh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanlal Doshi
PublisherAkhil Bharatiya Sadhumargi Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year1966
Total Pages329
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy