SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 180
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०] [श्री महावीर-वचनामृत १३ : वधपरीषह-कोई मारपीट करे तो भी शान्ति से सह लेना। १४ : याचनापरीषह-साधु को प्रत्येक वस्तु मांग कर ही प्राप्त करना चाहिये, अतः मन मे ग्लानि नहीं लाना। १५ : अलाभपरीषह-भिक्षा मांगने पर भी कोई वस्तु न मिले तो, उसके लिये सन्ताप न करना। १६: रोगपरीषह-चाहे जैसा रोग अथवा व्याधि उत्पन्न क्यों न हुई हो किन्तु चीखना-चिल्लाना अथवा रोना-पीटना नहीं। साथ ही तत्सम्बत्वी सभी वेदनाएं गान्ति-पूर्वक सहना। १७ : तृणस्पर्शपरीषह-बैठते-उठते तथा सोते समय दर्भादि तृणों के कठोर स्पर्श को शान्तिपूर्वक सह लेना।। १८ : मलपरीषह-पसीना तथा विहार आदि के कारण शरीर पर मैल जम जाने पर भी स्नान की इच्छा नही करना। १६ मित्कारपरीपह-कोई कैसा भी सत्कार क्यों न करे उसमे अभि मान न करते हुए मन को वश में रखना और यह सत्कार मेरा नही अपित चरित्र का हो रहा है, ऐसा मानना । २० : प्रज्ञापरीषह-बुद्धि अयवा ज्ञान का अभिमान नही करना। २१ : अनानपरीपह-अत्यधिक परिश्रम करने पर भी सूत्रसिद्धान्त का चाहिये जितना वोव न हो तो उससे निराग न होना। २२: सम्यक्त्वपरीपह-क्निी भी स्थिति में सम्यक्त्व को डावांडोल न होने देना तया उसका संरक्षण करना । गे
SR No.010459
Book TitleMahavira Vachanamruta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Shah, Rudradev Tripathi
PublisherJain Sahitya Prakashan Mandir
Publication Year1963
Total Pages463
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy