SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 189
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गुजरातका इतिहास । [ १७३ बोधान, वारंगल आदि स्थानोंके स्मारकोंसे प्रगट है कि इन भागोंके शासक राजागण सातवींसें दशवीं शताब्दी तकके जैनधर्मसे प्रेम करते थे और यह धर्म बहुत उन्नतिपर था । पीछे शिव तथा विष्णु । भक्तोंने जैन मंदिरोंको नष्ट किया। वही दशा पाटनचेरूके मंदिरोंकी हुई है । (हैदराबाद १९१५-१६ ) गुजरातका इतिहास | बम्बई गजेटियर जिल्द ? भागमें गुजरातका इतिहास सन् १८९६ में छपा था । उसमें से लिखा गया । पं० भगवानलाल इंद्रजीने प्राचीन गुजरातका इतिहास सन् ई० ३१९ पहलेसे १३०४ तक तय्यार किया था जिसको जैकसन साहबने पूर्ण किया था । गुजरातकी चौहद्दी है -पश्चिम में अरब समुद्र, उत्तर पश्चिम कच्छ खाडी, उत्तर- मेवाड, उत्तरपूर्व आवृ. पूर्व - विन्ध्याका वन, दक्षिणमें तापती नदी | इसके दो भाग हैं गुर्जरराष्ट्र और मौराष्ट्र या काठियावाड । गुर्जरराष्ट्र में ४५००० वर्गमील व मौराष्ट्रमें २७००० वर्गमील स्थान है । यहां सन ३०० ई० पहलेसे १०० ई० तक समुद्रद्वारा यूनानी, वैकटीरियावाले, पार्थियन और स्कैथियन आते रहे । सन् ६०० से ८०० तक पारसी और अरब आए । सन् ९०० से १२०० तक संगानम् लुटेरे, सन् १९०० से १६०० तक पुर्त
SR No.010444
Book TitlePrachin Jain Smaraka Mumbai
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year1982
Total Pages247
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy