SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 72
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८३ तीसरा परिछेद कन्याओंके साथ वहाँ आ पहुँच, जिनके साथ राजकुमारने ज्याह किया था । विद्याधर सरकान्त भी कहींसे घूमताघामता वहाँ आ पहुँचा। राजकुमारने अपनी समस्त पत्तियों तथा भूचर और संचर राजाओंके साथ सिंहपुरकी ओर प्रस्थान किया । शीघ्र ही यह सब दल सिंहपुर जा पहुँचा । चहाँ उसके आगमनका समाचार पहले ही पहुँच गया था, -इसलिये नगर - निवासियोंने उनके स्वागत के लिये बड़ीबड़ी तैयारियां कर रक्खी थीं। जिस समय राजकुमार अपराजित अपनी पत्नियोंके साथ अपने माता- पिताके सामने पहुँचे, उस समयका दृश्य बहुतही हृदयस्पर्शी था । सबकी आँखोंमें आनन्दाश्रु झलक रहे थे । राजा हरिनन्दी पुत्रको गले लगाकर उसके मस्तक पर वारंवार चुम्बन - करने लगे । उनके नेत्र उसे देखकर मानो इप्स ही न होते थे । माता ने भी पुत्रकी पीठ पर हाथ फेरकर उसे आशीर्वाद दिया और उसे चुम्बनकर अपना प्रेम व्यक्त किया । इसके बाद प्रीतिमती आदिक पुत्रवधुओंने भी अपने सास- श्वसुरको प्रणाम किया और विमलबोधने उनसे उन 1 A
SR No.010428
Book TitleNeminath Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKashinath Jain
PublisherKashinath Jain Calcutta
Publication Year1956
Total Pages433
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy