SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 420
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८४१ बीसवाँ परिच्छेद नगरी में खिंच कर इकट्ठा हो गया । प्राण भयसे जो लोग भागकर नगरके बाहर चले गये थे, वे भी सब इस वायुसे खिंच कर नगर में आ पड़े। इस प्रकार अगणित वृक्ष, बहत्तर कोटि नगर निवासी और साठ कोटि आसपासके लोगोंको द्वारिकामें एकत्र कर द्वैपायनने उसमें आग लगा दी । प्रलयकालके वायुसे प्रेरित और निविड़ धूम्रसमूहसे संसारको अन्ध बनानेवाली वह अग्नि देखते ही देखते चारों ओर फैल गयी और समूची नगरी धॉय धॉय जलने लगी । एक ओर वायुका प्रबल तूफान, दूसरी ओर अन्ध चनानेवाला धुआँ और तीसरी ओर आगकी भयंकर लपटोंने लोगोंको हत बुद्धि बना दिया । उन्हें अपनी रक्षाका कोई भी उपाय न सूझ पड़ा। वे एक दूसरेसे चिपट - चिपट कर जहाँके तहाँ खड़े रह गये और अग्निमें जलजल कर धुएं घुट घुट कर अपना प्राण त्याग करने लगे । बलराम और कृष्णने वसुदेव, देवकी तथा रोहिणी -
SR No.010428
Book TitleNeminath Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKashinath Jain
PublisherKashinath Jain Calcutta
Publication Year1956
Total Pages433
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy