SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 378
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सोलहवाँ परिच्छेद ६७५ तरह सेनाका संहार करते हुए महामानी दुर्योधनकें निकट जा पहुँचे । + दुर्योधनकी, सेना भीमसेनकी विकट मारके कारण अस्त व्यस्त हो रही थी, इसलिये उसे धैर्य देकर, दुर्योधन भीमकी, ओर झपट पड़ा । केसरीके समान क्रुद्ध हो, मेघ की भाँति गर्जना करते हुए वह दोनों वीर एक दूसरेके सामने डट गये और दीर्घकाल तक विविध शस्त्रों द्वारा i a युद्ध करते रहे । अन्तमें धू तके वैरको स्मरण कर मीम - सैनने अपनी विशाल गदा द्वारा दुर्योधनको मारकर यम- सदन भेज दिया । उसकी मृत्यु होते ही उसके सैनिक भागकर सेनापति हिरण्यनाभकी शरण में गये, और पाण्डव तथा - यादवगण सेनापति अनाधृष्टिके निकट चले गये । . अपनी सेनाको स्थान स्थान पर पराजित होते देखकर सेनापति, हिरण्यनाभ बेतरह चिढ़ उठा और यादवोंको ललकारता हुआ सेनाके अग्रभागमें आ खड़ा हुआ । उसे देखकर राजा अभिचन्द्र ने कहा :- "हे नृपाधम ! एक नीचे पुरुषकी माँति तू चकवाद क्या करता है - क्षत्रिय वचन, शूर नहीं होते, बल्कि पराक्रमशूर होते हैं ।" 138
SR No.010428
Book TitleNeminath Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKashinath Jain
PublisherKashinath Jain Calcutta
Publication Year1956
Total Pages433
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy