SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 228
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री सुभाष चन्द्र आप अपने पिता के साथ व्यवसाय करते हैं एव इनकी धर्मपत्नी का नाम स्वर्णलता है और एक पुत्र एव एक पुत्री है । श्री आडूरामजी गोलेछा- दिल्ली श्री आडूरामजी का जन्म 60 वर्ष पूर्व श्री भजनदासजी के घर मुलतान मे हुआ था । स्कूली शिक्षा के बाद आप मुलतान मे व्यवसाय करने लगे । पाकिस्तान बनने के बाद आप दिल्ली आकर बस गये । सूत गोले का व्यवसाय करने लगे । आपकी धर्मपत्नी का नाम दयावन्ती है । आपके अशोककुमार एक पुत्र एव एक पुत्री है । आपके संस्थान का नाम जैन स्कीन्स फैक्ट्री प्रताप मार्केट दिल्ली --6 निवास - 322 खजूर रोड़, करोल बाग, नई दिल्ली । दूरभाष - 513610 अशोककुमार ." अशोककुमार की पत्नी का नाम रीना देवी जैन है । शोकित जैन पुत्र एव एक पुत्री है । उनके संस्थान का नाम स्टेचको एन्टरप्राइज बैक स्ट्रीट करोल बाग है । निवास - अपने पिता के साथ ।। श्री तोलारामजी गोलेछा- दिल्ली । श्री तोलारामजी का जन्म 56 वर्ष पूर्व भननदासजी के घर मुलतान मे हुआ था । स्कूली शिक्षा के बाद आप व्यवसाय करने लगे । आपको लोगो की सेवा करने मे रुचि थो । पाकिस्तान बनते समय हिन्दूमुस्लिम झगडो मे आपने हिन्दू -- दगल --- के माध्यम से लोगो की बहुत सेवा की । 184 ] "मुलतान दिगम्बर जैन समाज इतिहास के मालोक मे
SR No.010423
Book TitleMultan Digambar Jain Samaj Itihas ke Alok me
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherMultan Digambar Jain Samaj
Publication Year
Total Pages257
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy