SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 227
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 4. राजकुमार धर्मपत्नी का नाम मन्जु जैन पुत्र राहुल एक पुत्र एव एक पुत्री है । व्यवसाय -सुखानन्द शकरलाल फर्म मे अपने भाइयो के साथ । निवास -अपने भाइयो के साथ । 5. पदम कुमार धर्मपत्नी का नाम चन्दा देवी और दो पुत्रिया है। व्यवसाय -निवास एव व्यवसाय अपने परिवार के साथ । 6. सुभाष कुमार धर्मपत्नी का नाम मन्जू जैन आपके दो पुत्र है। व्यवसाय -निवास एव व्यवसाय परिवार के साथ । MER श्री भंजनदास गोलेछा श्री भजनदासजी गोलेछा सुपुत्र श्री मूलचन्दजी गोलेछा का जन्म मुलतान नगर मे हुआ था। शिक्षा प्राप्ति के पश्चात् आप अपने निजि व्यवसाय मे लग गये । पाकिस्तान बनने के पश्चात् आप दिल्ली आकर बस गये तथा व्यापार करने लगे । आपका स्वर्गवास दिल्ली मे हुआ । ___आपकी धमपत्नी का नाम श्रीमती छिनको वाई है। श्री उत्तमचन्दजी, आडूरामजी, तोलारामजी, रोशनलालजी चार पुत्र एव आपकी तीन पुत्रिया है। श्री उत्तमचन्दजी गोलेछा श्री उत्तमचन्दजी गोलेछा सुपुत्र श्री भजनदासजी का जन्म मुलतान मे सन् 1914 मे हुआ। स्कूली शिक्षा के पश्चात् आप अपने निजी व्यवसाय मे लग गये । पाकिस्तान बनने के बाद आप दिल्ली मे बस गये पहले जैन स्कीन्स फैक्ट्री में अपने भाइयो के साथ पार्टनर थे अव मोजा बनाने की फैक्ट्री लगा ली है। आपके सुभाप चन्द्र एव सुरेन्द्र कुमार दो पुत्र तथा दो पुत्रियां है तथा आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती मैना देवी है। आपका पता निम्न प्रकार है - निवास--5656 बस्ती हरफलसिंह सदर थाना रोड, दिल्ली-6 सस्थान-सुरेन्द्र ट्रडिंग कम्पनी, 5503 बस्ती हरफूलसिंह देहली । दूरभाष-516472 • मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक मे [ 183
SR No.010423
Book TitleMultan Digambar Jain Samaj Itihas ke Alok me
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherMultan Digambar Jain Samaj
Publication Year
Total Pages257
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy