SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 169
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री राजेन्द्रकुमार जी (गुल्लू) भी 1 श्री राजेन्द्र कुमार जी के सुपुत्र है । स्कूली शिक्षा के व्यवसाय मे अपने भाइयो के साथ फर्म भोलाराम ईश्वरचन्द के साथ कार्यरत रहे । कुछ समय पश्चात् अलग हो जाने पर आपने बहुत उतार चढाव देखा । अब आपने अपना अलग व्यवसाय मोबिल ऑयल का प्रारम्भ किया जो अब बहुत अच्छी तरह से चल रहा है । आपकी धर्मपत्नी का नाम मन्जु जैन है तथा आपके पुत्र मनीष, विनीश तथा एक पुत्री है । आपका निवास विडला भवन, ठोलिया धर्मशाला के पास, घी वालो का रास्ता, जोहरी वाजार, जयपुर मे है । भोलाराम जी पश्चात् आप श्री न्यामतराम श्री न्यामतराम (डोगरा ) भोलाराम जी के पाँचवे पुत्र हैं । आप अपने भाई द्वारिकादास के साथ कार्यरत हैं । आपकी धर्मपत्नी का नाम सविता जैन है । आपके एक पुत्र नीरज जैन एव एक पुत्री है । आप अपने भाई श्री राजेन्द्र कुमार के साथ घी वालो के रास्ते मे रहते है । मुलतान दिगम्बर जैन समाज - इतिहास के आलोक मे [127
SR No.010423
Book TitleMultan Digambar Jain Samaj Itihas ke Alok me
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherMultan Digambar Jain Samaj
Publication Year
Total Pages257
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy