SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 820
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मोक्षशास्त्र अब निर्ग्रथ साधुके भेद बतलाते हैं पुलाकवकुश कुशील निर्बंथस्नातकाः निर्ग्रथाः ॥ ४६ ॥ ७४० अर्थ - [ पुलाकबकुशकुशीलनिग्रंथ स्नातकाः ] पुलाक, वकुश, कुशील, निग्रंथ और स्नातक- ये पाँच प्रकारके [ निग्रंथाः ] निग्रंथ हैं । टीका १ - सूत्र में आये हुये शब्दोंकी व्याख्या (१) पुलाक- जो उत्तर गुणोंकी भावनासे रहित हो और किसी क्षेत्र तथा काल में किसी मूलगुरणमें भी अतीचार लगावे तथा जिसके अल्प विशुद्धता हो उसे पुलाक कहते हैं । विशेष कथन सूत्र ४७ प्रति सेवनाका अर्थ | (२) बकुश - जो मूल गुणोंका निर्दोष पालन करता है किन्तु धर्मानुरागके कारण शरीर तथा उपकरणोंकी शोभा बढ़ानेके लिये कुछ इच्छा रखता है उसे बकुश कहते हैं । (३) कुशील - इसके दो भेद हैं १ - प्रतिसेवना कुशील और ( २ ) कषाय कुशील । जिसके शरीरादि तथा उपकरणादिसे पूर्ण विरक्तता न हो और मूलगुरण तथा उत्तर गुणोंकी परिपूर्णता हो परन्तु उत्तरगुणमें क्व'चित् कदाचित् विराधना होती हो उसे प्रतिसेवना कुशील कहते हैं । और जिसने संज्वलन के सिवाय अन्य कषायोंको जीत लिया हो उसे कषायकुशील कहते है । (४) निग्रंथ - जिनके मोहकर्म क्षीण होगया है तथा जिनके मोह कर्मके उदयका अभाव है ऐसे ग्यारहवें तथा बारहवे गुणस्थानवर्ती मुनिको निग्रंथ कहते हैं । (५) स्नातक - समस्त घातिया कर्मोके नाश करने वाले केवली भगवानको स्नातक कहते हैं । ( इसमें तेरहवाँ तथा चौदहवां दोनों गुरणस्थान समझना )
SR No.010422
Book TitleMoksha Shastra arthat Tattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRam Manekchand Doshi, Parmeshthidas Jain
PublisherDigambar Jain Swadhyay Mandir Trust
Publication Year
Total Pages893
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Tattvartha Sutra, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy