SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 177
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्याय १ सूत्र २६ टीका केवलज्ञान = असहाय ज्ञान, अर्थात् यह ज्ञान इन्द्रिय, मन या आलोक की अपेक्षासे रहित है । वह त्रिकालगोचर अनन्त पर्यायोंको प्राप्त अनन्त वस्तुको जानता है । वह असंकुचित, प्रतिपक्षी रहित और अमर्यादित है । && शंका - जिस पदार्थका नाश हो चुका है और जो पदार्थ अभी उत्पन्न नही हुआ उसे केवलज्ञान कैसे जान सकता है ? समाधान -- केवलज्ञान निरपेक्ष होनेसे बाह्य पदार्थोकी अपेक्षा के बिना ही नष्ट और अनुत्पन्न पदार्थोंको जाने तो इसमे कोई विरोध नहीं आता । केवलज्ञानको विपर्ययज्ञानत्वका भी प्रसग नही आता, क्योंकि वह यथार्थ स्वरूपसे पदार्थोको जानता है । यद्यपि नष्ट और अनुत्पन्न वस्तुओका वर्तमानमे सद्भाव नही है तथापि उनका अत्यन्ताभाव भी नही है । केवलज्ञान सर्व द्रव्य और उनकी त्रिकालवर्ती अनंतानंत पर्यायोंको अक्रमसे एक ही कालमे जानता है; वह ज्ञान सहज ( बिना इच्छा के ) जानता है । केवलज्ञानमे ऐसी शक्ति है कि अनन्तानन्त लोक- अलोक हो तो भी उन्हे जाननेमे केवलज्ञान समर्थ है । विशेष स्पष्टता के लिये देखो अध्याय १ परिशिष्ट ५ जो बड़े महत्वपूर्ण हैं । शंका- केवली भगवानके एक ही ज्ञान होता है या पाँचों ? समाधान- पाँचो ज्ञानोका एक ही साथ रहना नही माना जा सकता, क्योकि मतिज्ञानादि आवरणीयज्ञान हैं, केवलज्ञानी भगवान क्षीण श्रवरणीय है इसलिये भगवानके आवरणीय ज्ञानका होना संभव नही है; क्योकि आवरणके निमित्तसे होनेवाले ज्ञानोका (आवरणोका अभाव होनेके बाद ) रहना हो सकता, ऐसा मानना न्याय विरुद्ध है, [ श्री धवला पु० ६ पृष्ठ २६-३० ] मति आदि ज्ञानोंका आवरण केवलज्ञानावरणके नाश होनेके साथ ही सम्पूर्ण नष्ट हो जाता है । [ देखो सूत्र ३० की टीका ] एक ही साथ सर्वथा जाननेकी एक एक जीवमे सामर्थ्य है ।
SR No.010422
Book TitleMoksha Shastra arthat Tattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRam Manekchand Doshi, Parmeshthidas Jain
PublisherDigambar Jain Swadhyay Mandir Trust
Publication Year
Total Pages893
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Tattvartha Sutra, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy