SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 160
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मोक्षशास्त्र श्रुतज्ञानका वर्णन, उत्पत्तिका क्रम तथा उसके भेद श्रुतं मतिपूर्वं द्वयनेकद्वादशभेदम् ॥२०॥ अर्थ- [ श्रुतम् ] श्रुतज्ञान [ मतिपूर्व ] मतिज्ञान पूर्वक होता है अर्थात् मतिज्ञानके बाद होता है, वह श्रुतज्ञान [ द्व्यनेकद्वादशभेदम् ] दो, अनेक और बारह भेदवाला है । ८२ टीका (१) सम्यग्ज्ञानका विषय चल रहा है, [ यह सम्यक् श्रुतज्ञानसे सम्बन्ध रखनेवाला सूत्र है, मिथ्या श्रुतज्ञानके सम्बन्धमें ३१ वाँ सूत्र कहा है । --- देखो सूत्र e ] इसलिये ऐसा समझना चाहिये । (२) श्रुतज्ञान --- मतिज्ञानसे ग्रहण किये गये पदार्थसे, उससे भिन्न पदार्थ ग्रहण करनेवाला ज्ञान श्रुतज्ञान है । जैसे— १- -सद्गुरुका उपदेश सुनकर आत्माका यथार्थ ज्ञान होना । इसमें उपदेश सुनना मतिज्ञान है; और फिर विचार करके श्रात्माका भान प्रगट करना श्रुतज्ञान है । २ -- शब्द से घटादि पदार्थोको जानना । इसमें घट शब्दका सुनना मतिज्ञान है, और उससे घट पदार्थका ज्ञान होना श्रुतज्ञान है । इसमें धुवेको आँखसे देखकर और घुर्वेसे अग्निका अनुमान ३-- -घुवेंसे अग्निका ग्रहण करना । जो ज्ञान हुआ सो मतिज्ञान है; करना सो श्रुतज्ञान है । ४ -- एक मनुष्यने 'जहाज' शब्द सुना सो यह मतिज्ञान है । पहिले जहाजके गुण सुने अथवा पढ़े थे; तत्सम्बन्धी ( 'जहाज ' शब्द सुनकर ) जो विचार करता है सो श्रुतज्ञान है । (३) मतिज्ञानके द्वारा जाने हुए विषयका अवलम्बन लेकर जो उत्तर तर्कणा ( दूसरे विषयके सम्बन्धमे विचार ) जीव करता है सो श्रुतज्ञान है | श्रुतज्ञानके दो भेद हैं- ( १ ) अक्षरात्मक, (२) अनक्षरात्मक ।
SR No.010422
Book TitleMoksha Shastra arthat Tattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRam Manekchand Doshi, Parmeshthidas Jain
PublisherDigambar Jain Swadhyay Mandir Trust
Publication Year
Total Pages893
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Tattvartha Sutra, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy