SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 124
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ म. वी. ॥५७॥ नवम अधिकार ॥ ९ ॥ . तमथावेष्टय सर्वत्र द्रष्टुकामा महोत्सवम् । जिनेन्द्रस्य यथायोग्यं तस्थुर्धर्मोद्यताः सुराः ॥ १ ॥ अथानंतर जिनेश्वरके महान् उत्सवको देखनेकी इच्छावाले और धर्म में उद्यमी ऐसे देव उस पर्वतराजको सब तरफ से घेरकर अपने २ योग्य स्थानपर बैठते हुए । अपनी २ जातिवालोंके साथ दिक्पालदेव प्रभुकी जन्मकल्याण संपदाको देखने की इच्छा से अपनी २ दिशाओंकी तरफ हर्षित हुए बैठे। वहां पर देवोंने बड़ाभारी मंडप ऐसा बनाया कि जिसमें सब देव सुखसे बैठसकें । उस मंडपमें कल्पवृक्षके फूलोंकी मालायें लटकाई गई थीं उनपर भौंरे गूंजते हुए ऐसे मालूम पड़ने लगे मानों प्रभुके गुण गा रहे हैं । . वहां पर गंधर्व देव और किन्नरी देवियें जिनदेवके कल्याणके गुणोंको मधुर आवाजसे गाने लगीं । और दूसरी देवियाँ बहुत हावभाव तथा शृंगारादि रससे भरा हुआ नृत्य करने लगीं । देवोंके अनेक तरहके वाजे वजने लगे । शांतिपुष्ट्यादिकी इच्छा पु भा. अ. ९ ॥५७॥
SR No.010415
Book TitleMahavira Purana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManoharlal Shastri
PublisherJain Granth Uddharak Karyalaya
Publication Year1917
Total Pages323
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy