SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 60 महावीर का जीवन संदेश [२] रहकर मैने गांधीजी की महात्मा गाँधीजी के साबरमती आश्रम में हसा समझने की पूरी कोशिश और साधना की और हिंसात्मक क्रान्ति का मार्ग छोडकर श्रहिमात्मक सत्याग्रह की चोर भुडा । मेरा श्रहिंसा का अध्ययन' केवल दार्शनिक नही था। मैं अपना जीवन ग्रहिसमय करने की कोशिश arat था | स्वाभाविक था कि गुजरात के अनेक जैनियो से मेरा परिचय वढा । उन्हें ने मुझे अपनी विरादरी मे ले लिया । यहाँ तक कि पर्युपण-पर्व मे व्याख्यान देने के लिए मेरे बम्बई के मित्र मुझे वर्षों से बुलाते आये है । क्षुल्लक गणेशप्रसाद जी जैसे जैन धर्म प्रचारक को अभिनन्दन ग्रथ अर्पण करने के लिए मुझे बुलाया गया था। इस तरह से जैन स्नेही मुझे अपनाते गये और धीरे-धीरे मै भी मानने लगा कि मैं जैन हूँ । एक जैन कन्या ने मेरी पुत्रवधु बनकर उस भावना को मजबूत किया। मै अनेक जैन मन्दिरों के श्रद्धा-भक्ति से गया हूँ और वहाँ प्रेम और प्रादर से मेरा स्वागत भी हुआ। हैं । पालीताणा के पास शत्रुंजय के पहाड़ पर भी जैन मन्दिरों की यात्रा मैंने की है। आबू के जैन मन्दिरो की शिल्पकला का प्रास्वाद मैंने लिया है । लेकिन हरिजन और देवद्रव्य का परिवर्तन हो रहा है । कुछ दिन हुए मैं सवाल लेकर जैनियो मे शायद कुछ अजमेर मे, जैनियो के सुवर्ण मन्दिर गया था । इसके पहले भी एक बार गया था। अब की बार देखा तो जैनेतरो को अन्दर प्रवेश नही है । वैसे नोटिस लगी थी। मैने कहा कि नोटिस के अनुसार शायद मैं अन्दर है । मुझे नही जाने दिया । लेकिन वे अन्दर नही गये जैनेतर हूँ । नही जा सकता हूँ, मेरे साथ पदमचन्द्र । अजमेर मे मुझे लेकिन दर्शन की अभिलाषा सिंघी थे । वे जा सकते थे, अनुभव कराया गया कि मैं प्राजकल चन्द जैन कहने लगे है कि वे हिन्दू नही है । मरजी उनकी । मै तो हिन्दू उसे कहता हूँ, जिसका चित्त हिंसा से दुखी होता है । हिसा मनुष्य जाति के मन में धीरे-धीरे प्रकट होती है, पहले स्थूल रूप मे । बाद मे वह सूक्ष्म होती है। हर एक युग में अहिंसा कुछ आगे वढती है । भगवान् महावीर ही एक ऐसे थे जिन्होने अपने जमाने से बहुत आगे जाकर सूक्ष्मातिसूक्ष्म अहिसा का उपदेश दिया ।
SR No.010411
Book TitleMahavira ka Jivan Sandesh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajasthan Prakruti Bharati Sansthan Jaipur
PublisherRajasthan Prakrit Bharti Sansthan Jaipur
Publication Year1982
Total Pages211
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy