SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 94
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७६ क्षमा-दया और सत्य अहिंसा, थी जिनकी मीठी बोली। जियो और जीने दो सबको, सूरत कहती थी भोली ।। पियु पियु के स्वर गूजे फिर, मन पिघला चट्टान का। पुण्य-दिवस हम मना रहे हैं, महावीर भगवान का ॥ (१७) कमनीय कला की मूरत वन, वैभव की मणियाँ बिखराई । गायक के स्वर-संधानो मे, पंचम रस बन लहराईं। मृदुल-भुजाओ की गगा में, करुणा रोज नहाती थी। जिनके चरणों की धली से, छल-छाया घबराती थी। विना कहे औठो पर आता, शब्द शब्द आख्यान का। पुण्य-दिवस हम मना रहे हैं, महावीर भगवान का ॥ (१८) शब्द मन वनकर विखरे फिर, नगर डगर हर भावो मे । धर्म-अहिंसा का लहराया, ज्यो कदंव की छाओं मे ।। ऐसा फूल बना मधुवन का, महक उठी हर फुलवारी। मोलह स्वर्ग निछावर होते, ऐसी सूरत थी प्यारी ॥ जैने मुमन खिला धरती पर, सुर पुर के उद्यान का। पुण्य-दिवस हम मना रहे है, महावीर भगवान का ।
SR No.010408
Book TitleMahavira Chitra Shataka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalkumar Shastri, Fulchand
PublisherBhikamsen Ratanlal Jain
Publication Year
Total Pages321
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy