SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 205
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २३७ पावन पावापुर की धरती, धन्य धन्य उसका उद्यान । देवेन्द्रो ने जहाँ मनाया, कल्याणक उत्सव निर्वान ॥ २३८ मणिमय शिविका में स्थित वह, प्रभु की परमौदारिक देह । पूजन-अर्चन कीर्ति-सुरभि से, लोक व्याप्त थी निः सन्देह ।। २३६ अग्निकुमार देव नत मुकुटोद्वारा, प्रकटित हुई कृशानु । उसके द्वारा दग्ध हुये उनके, कर्पूरी तन परमानु ।। २४० फिर विभूति-रज लौकिक जन, के माथो का श्रङ्गार बनी । पावापुर के रम्य जलाशय, का आगे आधार बनी ।। २४१ रत्नवृष्टि करके देवों ने, पावापुर जगमगा दिया । कार्तिक कृष्ण अमावश निशिका, मोह महातम भगा दिया ।। ૨૪ર तब से अब तक लौकिक युग ने, यहाँ मनाई दीपावलिया । वीर-चरण में इस प्रकार की, सतत समर्पित श्रद्धाञ्जलिया ॥ २४३ केवल ज्ञान मोक्ष लक्ष्मी की, पूजन वर्द्धमान पूजन है । लौकिक लक्ष्मी की उपासना, भव-भव दुखकारी बन्धन है ।।
SR No.010408
Book TitleMahavira Chitra Shataka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalkumar Shastri, Fulchand
PublisherBhikamsen Ratanlal Jain
Publication Year
Total Pages321
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy