SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 20
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिन सिद्धान्त उत्तर---पर्याय के दो भेद हैं । (१) व्यञ्जन, (२) अर्थ। प्रश्न-व्यवन पर्याय किसको कहते हैं ? उत्तर प्रदेशत्व गुण की अवस्या का नाम व्यञ्जन पर्याय है। प्रश्न--व्यञ्जन पर्याय के कितने भेद हैं ? उत्तर-व्यञ्जन पर्याय के दो भेद हैं । (१)स्वभावव्यञ्जन (२) विभावच्यजन। प्रश्न--स्वभावव्यञ्जन पर्याय किसको कहते हैं ? उत्तर-पर के निमित्त विना ओ व्यञ्जन पयोय हो उसे स्वभावव्यञ्जन पर्याय कहते हैं। जैसे जीवकी सिद्ध पर्याय । प्रश्न-विभावव्यजन पर्याय किसको कहते हैं ? उत्तर-परके निमित्त से जो व्यचन पर्याय हो उसे विभावव्यञ्जन पर्याय कहते हैं, जैसे जीवकी नर, नारक अादि पर्याय । प्रश्न -अर्थ पर्याय किसको कहते हैं ? उत्तर--प्रदेशत्व गुण के सिवाय शकी के समर गुणों की अवस्था का नाम अर्थ पयोय है । प्रश्न- अर्थ पर्याय के कितने भेद है ? उत्तर---अर्थ पर्याय के दो मेद है । (१) स्वभाव
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy