SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 167
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिन सिद्धान्त ] AMAMAAAAAAAAAD उत्तर-जो शरीर दूसरे से रोका जावे, या जो स्वयं दुसरे को रोके उसे चादर शरीर कहते हैं। प्रश्न-सूक्ष्म शरीर किसे कहते हैं ? उत्तर-जो शरीर पर को रोके नहीं एवं स्वयं पर से न रुके उसे सूक्ष्म शरीर कहते हैं। प्रश्न-वनस्पति के कितने भेद हैं ! उत्तर~-दो भेद है-~१ प्रत्येक, २ साधारण । प्रश्न--प्रत्येक वनस्पति किसे कहते हैं ? उत्तर--एक शरीर का एक जीव स्वामी हो उसे प्रत्येक कहाजाता है। प्रश्न-साधारण वनस्पति किसे कहते हैं ? उत्तर--एक शरीर के अनन्त जीव स्वामी हो अर्थात् जिसका आहार, आयु, श्वोसोवास तथा शरीर एक हो उसे साधारण वनस्पति कहते हैं जैसे कन्द मूल आदि । प्रश्न-प्रत्येक वनस्पति के कितने भेद हैं ? उत्तर-दो भेद हैं-१ सप्रतिष्ठित प्रत्येक, २ अप्रतिष्ठित प्रत्येक । प्रश्न--सप्रतिष्ठित प्रत्येक किसे कहते हैं ? उत्तर--जिस प्रत्येक वनस्पति के आश्रय में अनन्त साधारण वनस्पति जीव हो उसे सप्रतिष्ठित प्रत्येक कहते हैं।
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy