SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 166
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिन सिद्धान्त ] कृमि आदि जीवों के स्पर्शन एवं रसना दो इन्द्रियाँ १३८ होती हैं । चींटी बिच्छू श्रादि जीवों के स्पर्शन, रसना और धाण ये तीन इन्द्रियाँ होती हैं । भ्रमर, मक्षिका आदि के स्पर्शन, रसना, घाण और चक्षु इन्द्रियाँ होती हैं । पशु, पक्षी, मनुष्य, देव, नारकी यदि जीवों के पाँचों इन्द्रियाँ होती हैं । प्रश्न काय किसे कहते हैं ? उत्तर - त्रस - स्थावर नाम कर्म के उदय से जीव द्रव्य की सयोगी अवस्था का नाम काय है । प्रश्न -- त्रस किसको कहते हैं ? उत्तर --- स नामा नाम कर्म के उदय से दो इन्द्रिय, तीन इन्द्रिय, चौ इन्द्रिय और पंच-इन्द्रिय रूप शरीर में उत्पत्ति हो उसे त्रस कहते हैं । प्रश्न -- स्थावर किसे कहते हैं ? उत्तर --- स्थावर नामा नाम कर्म के उदय से पृथ्वी, अप, तेज, वायु और वनस्पति रूप शरीर में उत्पत्ति हो उसको स्थावर कहते हैं । प्रश्न - - वादर किसे कहते हैं ?
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy