SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 142
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [जिन सिद्धान्त AN उत्तर-जहां जहां साधन हो वहां वहां साध्य के होने और जहां जहां साध्य नहीं हो वहां वहां साधन के भी न होने को अविनामात्र सम्बन्ध कहते हैं। जैसे जहार धूम है वहां वहां अग्नि है और जहां २ अग्नि नहीं है वहां धुआं भी नहीं है। , प्रश्न–अनुमान किसे कहते हैं ? ___उत्तर-साधन से साध्य के ज्ञान को अनुमान प्रश्न-श्रागम प्रमाण किसे कहते हैं ? उत्तर--प्राप्त के वचन आदि से उत्पन्न हुए पदार्थ के ज्ञान को आगमप्रमाण कहते हैं । प्रश्न-प्राप्त किसे कहते हैं ? उत्तर-परम हितोपदेशक वीतराग सर्वज्ञ देव को प्राप्त कहते हैं। प्रश्न-प्रमाण का विषय क्या है ? ' उत्तर---सामान्य अथवा धर्मी तथा विशेष अथवा धर्म दोनों अंशों का समूह रूप वस्तु प्रमाणका विषय है। प्रश्न--विशेष किसे कहते हैं ? उत्तर-वस्तु के किसी खाश अंश अथवा हिस्से को विशेष कहते हैं। प्रश्न-विशेष के कितने भेद हैं! है
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy