SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 23
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १८ जैनेन्द्र की कहानियाँ [सातवाँ भाग ] ताकीद है कि तुम्हें उद्विग्न देखू तो उन्हें सूचना दे दूँ । मुझे उनकी क्षमा से और भी डर लगता है । वह क्षमा से दण्ड देते हैं । [ चलना चाहती है । ] लीला - ( कला को रोककर ) नहीं नहीं । मत जाओ। मैं उद्विग्न नहीं हूँ । क्या मैंने अब तक सब काम ठीक नहीं किया। देखोगी अभी भी वैसे ही सब काम ठीक निभाऊँगी । तुम उन्हें मेरे बारे में यह मत कहना कि मैं हार सकती हूँ । कला, वह मेरे बारे में कभी कुछ कहते हैं ? कला:- तुम्हारी उन्हें चिन्ता रहती है । वह कहते हैं कि तुम शायद यहाँ से जल्दी चली जाओगी। क्या ऐसा तुम सोचती हो ? लीला - में ? नहीं, वह मुझ े कमजोर समझते हैं, इसलिए ऐसा कहते हैं । मैं क्यों जाऊँगी ? कला, तुम यहाँ सब छोड़कर रह रही हो तो मैं क्यों नहीं रह सकती। मैं रह सकती हूँ। मैं उधर अब नहीं देखूंगी। वह मुझे ठीक क्यों नहीं समझते । कला - में उन्हें कहूँगी कि तुम यहाँ ही रहना चाहती हो, जाम्रोगी नहीं । लीला – हाँ, नहीं जाऊँगी । क्या वह चाहते हैं जिससे बच सकी उसी में फँसू ? मुझे जाने कब अवसर मिला है तो क्या उसको भी मैं छोड़ दूँगी ? कला, उन्होंने मेरे विषय में तुम्हें कुछ और कहा ? कला -- नहीं, कुछ नहीं कहा । लीला – कला ! कला ! तुमने किसी से प्रेम किया है ? कला -- क्या कह रही हो, लीला ! लीला - समझ नहीं आता कि प्रेम को लेकर कोई क्या करे । मैं किसी का प्रेम नहीं चाहती । में नींद चाहती हूँ । प्रेम में नींद नहीं है । क्या प्रेम में सुख है ? कला-क्या कह रही हो !
SR No.010360
Book TitleJainendra Kahani 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1954
Total Pages217
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy