SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 20
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ टकराहट कला-मतलब, चाह नहीं होती ? हाँ, चाह नहीं होती। लीला-किसी तरह की चाह नहीं होती ? पुत्र की चाह, पति की चाह, प्रेमी की चाह । कला-नहीं, वैसी तो चाह नहीं होती। लीला-फिर भी समझती हो, तुम स्त्री हो ? कला-नहीं तो कौन हूँ ? लीला-मैं नहीं जानती। पर तुम स्त्री नहीं हो। सच बताओ, कैलाश को तुम प्रेम नहीं करती ? । कला-प्रेम से अधिक करती हैं। लीला-फिर यह क्यों नहीं कहतीं कि तुम जैसी हूँ ? । कला-ऐसी कैसी ? लीला-जैसी मैं । जैसी सब ? कला-वैसी ही तो रह रही हैं । लीला बहन, तुम क्या चाहती हो? लीला-मैं चाहती हूँ कि तुम मान लो कि तुम तपस्विनी नहीं हो। चाहती हूँ कि मैं भी मान लू कि तुम वह नहीं हो, बिलकुल मेरी जैसी हो। . कला-मैं बिलकुल तुम्हारी ही जैसी हूँ, लीला। बल्कि तुम से अपात्र हूँ। इधर तो मुझे तुमने लज्जित कर ही दिया है। ऐसी कठोर साधना तो... लीला-मैं जो रात को तीन बजे उठ कर जाड़े में तमाम प्राश्रम । में झाडू देने लगती हूँ, इसको तुम साधना कहती हो। [हँसती है ] “ कला-और क्या कहूँ। देखती हूँ, तुम्हें अपने तन की सुध नहीं है। इधर आश्रमवासियों को तुमने अपने कठोर श्रम से मोह लिया है । तुम्हारे व्यवहार की मिठास मैंने और जगह नहीं पाई। सब तुम्हारी प्रशंसा करते हैं । फिर तुम अपने से क्यों नाराज हो ?
SR No.010360
Book TitleJainendra Kahani 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1954
Total Pages217
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy