SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 170
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ धरमपुर का वासी धरमपुर एक गाँव था । वहाँ करमसिंह नाम का एक किसान रहता था । उमर चौथेपन पर जा लगी तो अपने बेटे अजीत को बुला कर कहा, “देखो भाई अजीत अब हम तीर्थयात्रा पर जाएँगे। संसार किया, समय है कि अब भगवान् की सोचें । तुम दोनों जने मेहनती हो, जमीन अच्छी है और मालिक भी नेक है । किसी बुराई में न रहो तो भगवान् का नाम लेते हुए अच्छी तरह दिन बिता सकते हो । इसलिए मुझे अब जाने दो।" करमसिंह दो बरस से इस दिन की राह देख रहा था। अजीत की माँ उठी तभी से उसका यहाँ चित्त नहीं है । अब अजीत का विवाह भी कर चुका है । और बहू भी हाथ बटाने वाली आयी है। इस तरह सब तरफ से निश्चिन्त होकर करमसिंह तीर्थ यात्रा पर चल दिया। कहा, "अजीत, हमारी भारत-भूमि में तीर्थ-धाम अनेक हैं । इससे मैं कब लौट सकूँगा, इसका ठिकाना नहीं । तुम बहुत आस में मत रहना।" पूर्व-पश्चिम, दक्षिण-उत्तर के अनेक तीर्थों के उसने कार्य किये।
SR No.010356
Book TitleJainendra Kahani 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1953
Total Pages236
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy