SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 113
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ लाल सरोवर कमल के फूलों से भरे इस लाल सरोवर की कथा, भाई, प्राचीन है और परम्परा के अनुसार सुनाता हूँ । बहुत पहले यहाँ से उत्तर - पूरब की तरफ एक नगर बसा हुआ था । उसके बाहर खंडहर की हालत में एक शिवालय था । नगर के लोग उधर तब आते-जाते नहीं थे । वह उजाड़ जगह थी और कहा जाता था कि वहाँ भूत का वास है । उस शिवालय में जाने कहाँ से एक उदासी जाकर बस गया । वह यहाँ अकेला रहता था । मधुकरी के लिए कभी नगर में आ जाता तो जाता, नहीं तो अपने ही स्थान पर नित्य भजनप्रार्थना में लीन रहता था । इस भाँति वहाँ रहते हुए उसे दस वर्ष हो गए । इधर बहुत काल हुआ, वह नगर में भी नहीं गया था । लोग शिवालय पर ही आकर उसे भोजन दे जाते थे । वह कुछ नहीं बोलता था । धन्यवाद या आशीष वचन भी नहीं देता था । दिन में वह जंगल और खेतों की तरफ निकल जाता और अचरज से सब कुछ देखा करता था। सुबह-शाम प्रार्थना में, कभी आँख मीचकर, तो कभी दरवाजे ६
SR No.010356
Book TitleJainendra Kahani 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1953
Total Pages236
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy