SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 168
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दिल्ली में १५५ आते ही बिना भूमिका के रधिया ने कहा, "माजी, मुझ पर बड़ी विपत है । बड़ा कलेस है। कोई नौकरी हो तो-माजी।" यह सीधे अपरिचित घर में घुसकर नौकरी माँगने की प्रणाली से माजी का पहला परिचय था ! "मेरे यहाँ तो कोई जगह नहीं है।" "मैं बाहर कहीं चली जाऊँगी। कोई आया-गया हो, जिसे रोटी वाली की या और किसी तरह से काम की ज़रूरत हो-मैं चली जाऊँगी। कोई भी तुम्हारे यहाँ पाया गया।" "कौन आया-गया ? फिर कौन तुझे बेबूझे रखेगा ?" "नहीं, माजी, मैं तसदीक दिलवा दूँगी । देखो माजी..." "एक आया तो है । मेरे लल्लू के साथ का पढ़ने वाला है। कह देखेंगी-उसे।" "कौन हैं कौन हैं-माजी। जरूर कहना माजी। कहाँ के "कानपुर का है । लड़के के साथ पढ़ा है, वकील है।" "क्या नाम...” "नाम तो जानती नहीं..." "अच्छा माजी, ज़रूर कहना । देखो...। मैं कल आऊँगी।" -कहकर रधिया चली गई। थोड़ी देर बाद एक लाल साफ़े का लट्ठबन्द सिपाही आ खड़ा हुश्रा। "तुम्हारे यहाँ कौन आया है ?" "कोई नहीं..." "नहीं, ज़रूर कोई आया है..." "अाया है सो ?"
SR No.010355
Book TitleJainendra Kahani 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1953
Total Pages246
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy