SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 262
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १९८] [कर्मवाद-मूत्र टीका- अगुभ-योग वाले प्राणी यानी अनुभ-प्रवृत्तियां, वाले प्राणी कर्मो से सबंवित होते रहते है। उनके कर्मों का निरंतर यायब होता ही रहता है। (९) कम्मं च जाइ मरणस्स मूलं । उ०, ३२, ७ टीका--कर्म से ही जन्म और मृत्यु के दुख उठाने पड़ते हैं। जन्म-मृत्यु का मूल कर्म ही हैं। (१०) संसरइ सुहा सुहेहिं कम्मेहिं । उ०, १०, १५ टीका-शुभ और अशुभ कर्मों के बल पर ही, जीवन और मरण का, सुख और दुख का, उत्पत्ति और विनाग का चक्कर चलता है। (११) थाहा कस्मेहिं गच्छई। उ०, ३, ३ टीका-प्रत्येक बात्मा स्व-कृत गुम और बगुभ कर्मों के अनुसार ही सुख और दुःख का भागी वनता है । मुल में कर्म ही मुखदुख के कता है। अन्य तो निमित्त मात्र है। (१२) कम्मुणा उवाही जाय। मा०, ३, ११०, उ, १ टीका--कर्मों से ही यानी अशुभ कार्यों से ही, जन्म, मरण, वृद्धत्व, रोग, नानापीड़ाऐं, विषम सयोग-वियोग, भव-भ्रमण बादि उपाधियां पैदा हुया करती है।
SR No.010343
Book TitleJainagam Sukti Sudha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanrushi Maharaj, Ratanlal Sanghvi
PublisherKalyanrushi Maharaj Ratanlal Sanghvi
Publication Year1950
Total Pages537
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_related_other_literature
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy