SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 216
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १५४ [ श्रमण- भिक्षु-सूत्र ( ३० ) उच्चावपसु विसपलु ताई, निस्संसयं भिक्खु समाहिपत्ते । सू०, १०, १३ टीका - नाना प्रकार के विषयो मे राग-द्वेप रहित होकर यानी विपयो से सर्वथा मुह मोडकर, जो अहिंसा का पूरी तरह से पालन करता है, निस्सदेह ऐसा पुरुप - साधु है, वह महात्मा है, और वह स्थायी समाधि को प्राप्त करता है । ( ३१ ) चरे मुणी सव्वतो विष्पमुक्के । 1 सू०, १०, ४ टीका - वाहिर और भीतर सभी वधनो से मुक्त होकर, कषाय से परिमुक्त होकर, योगो से जितेन्द्रिय होकर, पक्षी के समान अनासक्त होकर, मुमुक्षु आत्मा स्वतन्त्र रूप से विचरता रहे । मुक्त-भाव से विहार करता रहे । ( ३२ ) सदा जप देते. निव्वाणं सधए मुणी । मू०, ११, २२ टीका -- ससार के दुखो से छुटकारा पाने की इच्छा वाला पुरुष सदा प्रयत्नशील रहता हुआ जितेन्द्रिय रहे । सतत् सुकर्मण्यशील रहे। आत्मा के गुणो का विकास करने के लिये जितेन्द्रियता सर्व प्रथम सीढी है । जितेन्द्रियता के अभाव में आत्मा के व्यक्तित्व का विकास नही हो सकता है । ( ३३ ) दुक्करं तारुण्णे समणत्तणं । उ०, १९, ४०
SR No.010343
Book TitleJainagam Sukti Sudha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanrushi Maharaj, Ratanlal Sanghvi
PublisherKalyanrushi Maharaj Ratanlal Sanghvi
Publication Year1950
Total Pages537
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_related_other_literature
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy