SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 320
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७- स्याद्वाद २६७ ( ३ अभाव) १ - वस्तुस्वरूपाधिकार (३३) अभाव किसको कहते हैं ? एक पदार्थ की (द्रव्य, गुण या पर्याय की ) दूसरे पदार्थ में गैर मौजूदगी को अभाव कहते हैं । ३४. एक पदार्थ की दूसरे में गैर मौजूदगी क्या ? एक पदार्थ का दूसरे रूप न होना, जैसे 'घट' का 'पट' रूप न होना । (३५) अभाव के कितने भेद हैं ? चार हैं- प्रागभाव, प्रध्वंसाभाव, अन्योन्याभाव, अत्यन्ताभाव । (३६) प्रागभाव किसको कहते हैं ? वर्तमान पर्याय का पूर्व पर्याय में जो अभाव उसको प्रागभाव कहते हैं । ३७. वर्तमान पर्याय का पूर्व पर्याय में अभाव क्या ? उत्पन्न होने से प्राक् (पहले) अर्थात पूर्व पर्याय की सत्ता रहते हुए वर्तमान पर्याय की सत्ता का अभाव था, क्योंकि उस समय तक वह उत्पन्न ही नहीं हुई थी । जैसे- दूध की सत्ता के रहते दही की सत्ता का अभाव है । 1 (३८) प्रध्वंसाभाव किसको कहते हैं ? आगामी पर्याय में वर्तमान पर्याय के अभाव को प्रध्वंसाभाव कहते हैं । ३६. आगामी पर्याय में वर्तमान पर्याय का अभाव क्या ? वर्तमान पर्याय की सत्ता अपने से उत्तरवर्ती पर्याय की सत्ता में ध्वंस (नष्ट) रूप से रहती है। क्योंकि इसका ध्वंस ही उत्तर पर्याय का उत्पाद है, जैसे- दही का ध्वंस हो घी का उत्पाद है । ४०. दही का दूध में अथवा दूध का दही में 'अभाव' दोनों बातें समान सी दीखती है ? समान नहीं हैं । इनमें 'का' और 'में' के प्रयोग का अन्तर है ।
SR No.010310
Book TitleJain Siddhanta Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKaushal
PublisherDeshbhushanji Maharaj Trust
Publication Year
Total Pages386
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy