SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 223
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३ - कर्म सिद्धान्त (१८५) आवली किसको कहते हैं ? २०० एक श्वास में असंख्यात आवली होती हैं। (१८६) श्वासोच्छ्वास काल किसको कहते हैं ? १ - बन्धाधिकार नीरोग पुरुष की नाड़ी के एक बार चलने को श्वासोच्छवास कहते हैं । (१८७) एक मुहूर्त में कितने श्वासोच्छ्वास होते हैं ? तीन हजार सात सौ तेहत्तर होते हैं (३७७३) । ( ४. अनुभाग व प्रदेश बन्ध) (१८८) अनुभाग बन्ध किसको कहते हैं ? फल देने की शक्ति की हीनाधिकता को अनुभाग बन्ध कहते हैं । (१८९) प्रदेश बन्ध किसको कहते हैं ? बन्धने वाले कर्मों की ( वर्गणाओं की ) संख्या के निर्णय करने को प्रदेश बन्ध कहते हैं । १६०. प्रकृति व अनुभाग बन्ध में क्या भेद है ? (देखो आगे बन्ध कारणाधिकार नं० ३)
SR No.010310
Book TitleJain Siddhanta Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKaushal
PublisherDeshbhushanji Maharaj Trust
Publication Year
Total Pages386
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy