SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 129
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २- द्रव्य गुण पर्याय १०६ ( ११७) जीव के अनुजीवी गुण कौन से हैं ? , चेतना, सम्यक्त्व, चारित्र सुख वीर्य, भव्यत्व, अभव्यत्व, जीवत्व, वैभाविक, कर्तृत्व, भोक्तृत्व वगैरह अनन्त गुण हैं । ( ११८) जीव के प्रतिजीवी गुण कौन से हैं ? -गुणाधिकार अव्याबाधत्व, अवगाहनत्व, अगुरुलघुत्व, सूक्ष्मत्व, नास्तित्व आदि । ११६. अजीव द्रव्यों के अनुजीवी गुण कौन से हैं ? पुद्गल के - रूप रस गन्ध स्पर्श आदि । धर्म द्रव्य का गतिहेतुत्व, अधर्म द्रव्य का स्थिति हेतुत्व, आकाश द्रव्य का अवगाहनाहेतुत्व और काल द्रव्य का वर्तना हेतुत्व | इस प्रकार सब मिलकर अनन्त गुण हैं । १२०. अजीव द्रव्यों के प्रतिजीवी गुण कौन से हैं ? अव्याबाधत्व, अवगाहनत्व, अगुरुलघुत्व, सूक्ष्मत्व, नास्तित्व इत्यादि ये सब जीव व अजीव में समान हैं । अचेतनत्व पांचों अजीव द्रव्यों में समान हैं । अमूर्तत्व पुद्गलातिरिक्त शेष पांच द्रव्यों में समान हैं ।
SR No.010310
Book TitleJain Siddhanta Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKaushal
PublisherDeshbhushanji Maharaj Trust
Publication Year
Total Pages386
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy