SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 220
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पारिभाषिक शब्दकोश अचित्त-महास्कन्ध-केवली समुद्घात के पांचवें समय में आत्मा से छूटे हुए जो पुद्गल समूचे लोक में व्याप्त होते हैं, उनको अचित्त महास्कन्ध कहते हैं। अजीव-शब्द-पौद्गलिक संघात या भेद से होने वाला शब्द । अज्ञान-शान का अभाव या मिथ्यादृष्टि का ज्ञान अनन्त-जिसका अन्त न हो। अनन्तानुबन्धी-जिसके उदयकाल में सम्यग्दर्शन न हो सके, वह मोह कर्म। अनन्तानुबन्धी-चतुष्क-अनन्तानुबन्धी क्रोध, मान, माया और लोभ। अनवस्था-अप्रामाणिक नये-नये धर्मों की ऐसी कल्पनाएं करना जिनका कहीं अन्त न आए। जैसे-जीव की गति के लिए गतिमान वायु की, उसकी गति के लिए किसी दूसरे गतिमान् पदार्य की, उसके लिए फिर तीसरे गतिमान पदार्थ की कल्पना करना । इस प्रकार चलते चलें, आखिर हाथ कुछ न लगे-निर्णय कुछ भी न हो, वह बनवस्था है। अनाकार-आकार का अर्थ है विशेष । जिसमें आकार न होविशेष या भेद न हो, वह अनाकार (अनाकार-उपयोग अर्थात् निर्विकल्प बोध, सामान्यबोध-दर्शन) होता है।
SR No.010307
Book TitleJain Siddhant Dipika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Acharya, Nathmalmuni
PublisherAdarsh Sahitya Sangh
Publication Year1970
Total Pages232
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy