SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 185
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७. भाव-क्रिया अपनी दैनिक प्रवृत्तियो मे भाव-क्रिया का अभ्यास करे-वर्तमान क्रिया में तन्मय रहने का अभ्यास करें। जैसे-चलते समय केवल चलने का ही अनुभव हो, खाते समय केवल खाने का, इत्यादि। जो क्रिया करे, उसकी स्मृति बनी रहे। तृतीय भूमिका १. प्रेक्षा-ध्यान (क) श्वास-प्रेक्षा-प्रेक्षाध्यान सूक्ष्म श्वास के साथ-कायोत्सर्ग मुद्रा मे, सुखासन या पद्मासन मे स्थित हो सूक्ष्म श्वास के साथ श्वास-प्रेक्षा का अभ्यास करें। समय-दस मिनट से एक घंटा तक। (ख) सहज प्रकम्पन-प्रेक्षा-सिर से लेकर पैर तक प्रत्येक अवयव मे होने वाले सहज प्रकम्पनो का निरीक्षण करे। समय-पाच मिनट से एक घंटा तक। (ग) सामायिक-ज्ञाता और द्रष्टा के रूप मे इन्द्रिय-विषयो की सप्रेक्षा। समय-पाच मिनट से एक घंटा तक। १ प्रेक्षा-ध्यान की द्वितीय भूमिका के साधक के लिए निम्नलिखित चर्या आदि का पालन आवश्यक होगा१. आहार-संयम-प्रथम भूमिकावत्। २ वाणी-संयम-प्रतिदिन तीन घंटा मौन। ३. निद्रा-संयम-प्रथम भूमिकावत्। ४ व्रत-साधना-अणुव्रत या व्रत-दीक्षा। ५ स्वाध्याय ६. आसन-प्रयोग-पद्मासन (मूलवध सहित), वद्धपद्मासन (समय-पाच मिनट), सिद्धासन, जालन्धरवन्ध, कायोत्सर्गासन (समय-टस मिनट)। मनोनुशासनम् / १६३
SR No.010300
Book TitleManonushasanam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Acharya
PublisherAdarsh Sahitya Sangh
Publication Year1998
Total Pages237
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy