SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 416
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३७६ रामायण दोहा ( शूर्पणखा ) अव्वल तो उद्यान मे, बैठे दूर उपयोग नही दोयम लगे, उड़े हजूर । व्योम मे घूर ॥ 5 मै जरा पास आ करके अपना सारा हाल मनुष्य मात्र से डरी हुई, कुछ भय इस कुछ हाल पूछना चाहते है, अनुमान यही सुनाती हूँ । कारण खाती हूँ ॥ मैं पाई हूँ । . अब कान लगाकर सुन लीजे, मै पास सुनाने आई हूँ ॥ 1 दोहा पुत्री हूं भूपाल की, सोई शिखर आवास | एक विद्याधर था जा रहा, बैठ विमान आकाश ॥ यह देख रूप मेरा मोहित हो गया उसी दम विद्याधर । मै निद्रागत मुर्दे समान थी, मुझे नहीं कुछ रही खबर ॥ बस डाल विमान में ले भागा, यह कह नहीं सकती गया किधर । वह मुझे जिधर ले चला, और एक आ विद्याधर मिला उधर ।। दोहा ( शूर्पणखा ) निद्रा जब मेरी खुली हुई बहुत हैरान । देखा तो चहुं ओर है, बियाबान उद्यान ॥ यह देख मेरी सुन्दरताई, दूजा विद्याधर ललचाया । और मुझे खोसने के कारण, झटपट इसको मारन धाया ॥ बैठा कर मुझको एक ओर, फिर लगे परस्पर लड़ने को । यह ऐसा पापी रूप हुवे, तैयार मनुष्य दो मरने को ॥ दोहा मैं बैठी वहाँ रो रही, किस्मत को लाचार | हाय मेरा अब कौन है, इस बन के मंकार ॥
SR No.010290
Book TitleJain Ramayana Purvarddha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShuklchand Maharaj
PublisherBhimsen Shah
Publication Year
Total Pages449
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy