SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 219
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सीताभामण्डलोत्पत्ति दोहा अतुल्य पुण्य इसने किया, मिला जो अद्भुत रूप 1 किन्तु पति इसको मिला, अनपढ़ और कुरूप ॥ अनपढ़ और कुरूप, यह किसने लाल गधे गल डाला । सांचे जैसा ढाला जिस्म है, अदभुत रूप निराला ॥ इस कौवे गल नही शोभती, यह रत्नो की माला । लू छीन इसे तो पिता मेरा, यहाँ का न्यायी भूपाला 11 दौड़ दिला वापिस ही देगा, मेरा नहीं पक्ष करेगा । यही अब ढंग रचाऊँ, ले पर्वत पर चढू दूर जाकर कहीं वास बनाऊँ ॥ १७७ दोहा जो कुछ या हाथ मे लेकर के सामान । दोनो वहाँ से चल दिये, नग में किया मुकाम ॥ पीछे पिगल फिरे भटकता, विरह ने आन सताया है । हार गया सिर पीट पीट, अन्तिम संयम चित्त लाया है ।। सुधर्म देवलोक मे पहुंचा, विराधक सुर पदवी पाई है । कुठल मंडित ने यहां दशरथ के, राज्य में धूम मचाई है || डाके और चोरी छल से, प्रजा को लगे सताने को । इस तरह आसुरी वृत्ति से, लगा अपना समय बिताने को || बालचन्द्र दिया भेज भूप, दशरथ ने उसे पकड़ने को । जा घेरा डाला सेनापति ने, डाकू चौर जकड़ने को || कुंडल मंडित को फुर्ती से विषम स्थान मे रोक लिया । निज शक्ति और चातुर्य से, पकड़ बंधन मे ठोक दिया || पर्वत
SR No.010290
Book TitleJain Ramayana Purvarddha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShuklchand Maharaj
PublisherBhimsen Shah
Publication Year
Total Pages449
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy